वो मिरा होगा ये सोचा ही नहीं
ख़्वाब ऐसा कोई देखा ही नहीं
यूँ तो हर हादसा भूला लेकिन
उसका मिलना कभी भूला ही नहीं
मेरी रातों के सियह आँगन में
चाँद कोई कभी चमका ही नहीं
ये तअल्लुक़ भी रहे या नहीं रहे
दिल-क़लंदर का ठिकाना ही नहीं
वो मिरा होगा ये सोचा ही नहीं
ख़्वाब ऐसा कोई देखा ही नहीं
यूँ तो हर हादसा भूला लेकिन
उसका मिलना कभी भूला ही नहीं
मेरी रातों के सियह आँगन में
चाँद कोई कभी चमका ही नहीं
ये तअल्लुक़ भी रहे या नहीं रहे
दिल-क़लंदर का ठिकाना ही नहीं