भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो सख़ी है तो किसी रोज़ बुला कर ले जाए / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो सख़ी है तो किसी रोज़ बुला कर ले जाए
और मुझे वस्ल के आदाब सिखा कर ले जाए

मेरे अंदर किसी अफ़सोस की तारीकी है
इस अँधेरे में कोई आग जला कर ले जाए

ये मेरी रूह में नद्दी की थकन कैसी है
वो समंदर की तरह आए बहा कर ले जाए

हिज्र में जिस्म के असरार कहाँ खुलते हैं
अब वही सहर करे प्यार से आ कर ले जाए

ख़ाक आँखों में है वो ख़्वाब कहाँ मिलता है
जो मुझे क़ैद-ए-मनाज़िर से रिहा कर ले जाए