भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो सफ़र में साथ है पर इसअदाकारी केसाथ / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
वो सफ़र में साथ है पर इसअदाकारी केसाथ
जैसे एक मासूम क़ातिल पूरी तैयारी के साथ
यह सियासत का करिश्मा है हमारे दौर में
तख़्त पर बैठा हुआ विश्वास ग़द्दारी के साथ
इन दुखों में क्या बताऊंँ ज़िन्दगी का हाल मैं
ढो रहा हूंँ बोझ अपना कितनी लाचारी के साथ
है बुझी-सी राख-सा दिखता समय पर दोस्तो
इसके भीतर हैं दबे जज़्बात चिनगारी के साथ
बँट गई है आजकल एहसास के टुकड़ों में तू
ज़िन्दगी तेरी करूंँ क्या बात हक़दारी के साथ
एक सच होठों पर ठहरा दर्द में डूबा हुआ
एक आंँखों से छलकता आज फ़नकारी के साथ
मौत से भी वह कहीं ज़्यादा मरा है उम्र-भर
जान फिर भी जाएगी इक रोज़ बीमारी के साथ