भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो हैं आमादा दिल दुखाने में / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
वो आमादा दिल दुखाने में
फायदा है उन्हें भुलाने में
आज अहले ज़मीर का जीना
कितना मुश्किल है इस ज़माने में
मुझसे नज़रे मिला के बात करो
कुछ नही रोज़ के बहाने में
गै़र से दिल की बात करते हो
शर्म आती नहीं बताने में
मैं हूँ ज़िन्दा मेरा यकीन करो
रोज़ मरता हूँ ये बताने में
आपका नाम मैं नहीं लूँगा
मैं भी शामिल हूँ उस फसाने में
ग़ैर पर तुम यकीन करते हो
वो भी ‘इरशाद’ इस ज़माने में