भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
व्यक्तिगत / लैंग्स्टन ह्यूज़ / मणिमोहन मेहता
Kavita Kosh से
एक लिफ़ाफ़ा
जिस पर लिखा था
’व्यक्तिगत’
ईश्वर ने
मुझे एक पत्र लिखा।
एक लिफ़ाफ़ा
जिस पर लिखा था
’व्यक्तिगत’
मैंने भी
जवाब भेज दिया।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन