भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द / नवनीत पाण्डे
Kavita Kosh से
एक
शब्द
बीज होना चाहते हैं
उगाना चाहते हैं पेड़
कविताओं के
पर कहाँ बचे हैं वे शब्द
जो बनें बीज
उगाए पेड़ कविताओं के
दो
तुमने !
शब्द नहीं
मुझे तोड़ा है
कर दिया
अर्थहीन...
तीन
यह केवल शब्द नहीं
अर्थ है मेरा
अगर पा सको...
चार
कुछ शब्दों की देह
सिर्फ इसलिए ज़िन्दा दिखा देती है
क्योंकि वे शब्द की परिभाषा में हैं
अपने हर अर्थ में
पूर्णतया मरे हुए...