भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शराबी शाम बहकाये तो क्या हो / कुमार नयन
Kavita Kosh से
शराबी शाम बहकाये तो क्या हो
कहीं दिल लड़खड़ा जाये तो क्या हो।
ये पूछो अहले-दिल भंवरों से जाकर
कली गुलशन में शरमाये तो क्या हो।
अभी तो सिर्फ तुम हो और मैं हूँ
ज़माना बीच में आये तो क्या हो।
बहुत मुश्किल हैं राहें ज़िन्दगी की
कोई हमराह मिल जाये तो क्या हो।
ज़रा सोचो तो नफ़रत करने वालो
महब्बत रंग दिखलाए तो क्या हो।
महब्बत को बचाने के लिए जब
कोई झूठी क़सम खाये तो क्या हो।
उठा हो दर्द जब ज़ोरों से दिल में
तू ऐसे में ग़ज़ल गाये तो क्या हो।