भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शान्तिनिकेतन में / शैलेन्द्र शान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

बहुत से फूल खिले
रंग-बिरंगे
हृदय उपवन में
भाव-कुँज में

बहे सुगन्ध
बहे हवा प्रेम की
करुणा बहे
मन हो गीला
नैन नम

दया की ज्योति जले
भाषा-जाति तजे
धरती का रूप धरे कवि मन।

2.

हे विश्व कवि
बरगद विशाल
बैठ लूँ
थोड़ी देर
तेरे द्वार
मन कहे पुकार
धरती हरी-भरी
मौसम रहे ख़ुशगवार
उमड़ता रहे प्यार
वृक्षों पर, कृषकों पर
बेशुमार, बेशुमार

पूजो-पूजो
वृक्ष पूजो, हल पूजो
ग्राम्य जन-बल पूजो
इनमें जीवन सुगन्ध अपार
कहाँ मानते हार
हलवाहे
ढोर हाँकते चरवाहे
बुनकर, दस्तकार
बैठ लूँ
थोड़ी देर
तेरे द्वार
मन कहे पुकार।