Last modified on 30 नवम्बर 2016, at 11:47

शान्त लड़की / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

मैं करूँ‏गा तुम्हारी तुलना
सितारोंविहीन रात से
मानो यह न हों तुम्हारी आँखों के लिए।

मैं करूँ‏गा तुम्हारी तुलना
सपनोंरहित नींद से
मानो यह न हो तुम्हारे गीतों के लिए।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’