भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाम का अंधियारा / प्रभात रंजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


किसी ऊँची पहाड़ी से-
झलमल बादलों की स्वप्न-पुरी के
परकोटों को छल,
बाँह फैला
उस ओर-
तैर जाऊँ-
जहाँ रंगों के बादलों पर
रोशनी के सोते फूट रहे होंगे।

जहाँ बादलों की मुलायम परतें
मुझे लपेट लेंगी।
जहाँ सीपियों के
महल होंगे।
जहाँ केसर की झील में
सफ़ेद हंस तैर रहे होंगे।

पर अभी
जब एक भारी सन्नाटे के साथ-
अंधियारा फैल जाएगा
और चील-कौओं का रव-
डूबता रह जाएगा
तब शायद:
वे ही परतें
मेरे शव पर कफ़न-सी
कसी होंगी।