Last modified on 10 नवम्बर 2014, at 14:58

शाम ढलती हुई सी लगती है / रविकांत अनमोल

शाम ढलती हुई सी लगती है
शमअ जलती हुई सी लगती है

रात सपनो की राह पर यारो
अब तो चलती हुई सी लगती है

उनसे मिलने की बात जो तय थी
अब वो टलती हुई सी लगती है

हर तमन्ना न जाने क्यों अब तो
दिल को छलती हुई सी लगती है

जाने क्यों ज़िंदगी हमें अपनी
हाथ मलती हुई सी लगती है

शाम से इक उमीद थी दिल में
अब वो फलती हुई सी लगती है