भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाम - 1 / रुस्तम
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एक फूल
मेरे कमरे में था।
शाम थी, और एक फूल
मेरे कमरे में चला आया था।
उसे
मेरी इन्द्रियों को छूना था।
हाँ, उस शाम
एक फूल
मेरी नाभि पर
झुकने वाला था।
शाम ढल रही थी,
और उसका दंश
मेरी नाभि में
चुभने-
चुभने को था।