भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शायद / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्मरण,
है यह
शायद
सबसे पीड़ाप्रद तरीका
भूल जाने का,

और शायद
सबसे सुखदायी तरीका
मिटाने का
इस पीड़ा को।।