भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिक्षक का सम्मान / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
जो हरता सबका अज्ञान,
जो करता है विद्या दान,
उस गुरु का करिए सम्मान ।
गुरु है उन्नति का सोपान,
वह देता है हमको ज्ञान ।
वही बनाता हमें महान,
अनपढ़ बन जाते विद्वान ।
जो करता सबका कल्याण,
उस गुरु का करिए सम्मान ।
पुस्तक से विद्या, विज्ञान,
पढ़कर कौन सका है जान ?
शिक्षक बिना न मिलता ज्ञान,
गुरु होता भगवान समान ।
जो रखता शिष्यों का ध्यान,
उस गुरु का करिए सम्मान ।
टीचर, अध्यापक का मान,
जो न करे, वह है नादान ।
करता जो नव शक्ति प्रदान,
जीवन-पथ बनता आसान ।
जो लाता है नया विहान,
उस गुरु का करिए सम्मान ।