भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिव! आप ही हैं / कुमार विमलेन्दु सिंह
Kavita Kosh से
वृक्षों के झुरमुट में
अटकी संध्या
नभ पर प्रकट होने का
आदेश माँगता मयंक
श्रम से शिथिल
नीड को लौटते हुए खग
किसी उत्सव के घोषणा कि प्रतीक्षा
किसी आगंतुक की आशा
विश्राम की आकाँक्षा
भयमुक्त, हर्ष मिश्रित और
प्रत्याशित सुखद आश्चर्य के
इन क्षणों के बाद
पुन, प्रकृति! तुम ही हो
शिव! आप ही हैं