शुद्ध सच्चिदानन्द सनातन नित्यमुक्त जो परम स्वतन्त्र / हनुमानप्रसाद पोद्दार
शुद्ध सच्चिदानन्द सनातन नित्यमुक्त जो परम स्वतन्त्र।
कर बन्धन स्वीकार उदरमें, हुए यशोदाके परतन्त्र॥
जिनके अतुल स्वरूप-सिन्धुके बिन्दु-बिन्दुमें विश्व अपार।
डूबे रहते नित्य, लाँघकर उसे कौन जा सकता पार ?
कभी नहीं हो सकता जिन असीमकी सीमाका निर्देश।
नित्य अनन्त पूर्ण चिदघनका नहीं प्राप्त हो सकता शेष॥
काम-क्रोध-लोभ-भय-क्रन्दन-बन्धनको वे कर स्वीकार।
दिय बना देते इनको, कर निज स्वरूपमें अंगीकार ॥
नहीं कल्पना, नहीं भावना-माया-नाट्य, न दभ अनित्य।
है यह रसमयका शुचि पावन प्रेम-रस-सुधास्वादन सत्य॥
शुद्ध प्रेम-परवश हरिमें नित रहते साथ विरोधी धर्म।
इसीलिये होते उनके सब विस्मयभरे विलक्षण कर्म॥
जानी-मुक्त, सिद्ध-योगी-कोई भी थाह नहीं पाते।
श्याम-रूप-संदोह-महोदधिमें वे सहज डूब जाते॥
मधुर दिव्य इस भगवद््-रसका वही परम रस ले पाते।
केवल प्रेमपूर्ण सर्वार्पण कर जो उनके हो पाते॥
इसीलिये सर्वार्पित-जीवन महाभाग वे गोपी-ग्वाल।
दिव्य रस-सुधास्वादन करते रहते हैं दुर्लभ सब काल॥
नहीं छोडक़र जाते व्रजको कभी रसिकवर वे नँदलाल।
निज-जन सबको सुख देते वे, करते रहते नित्य निहाल॥
उन प्रेमीजनके पवित्र पद-रज-कणको है अमित प्रणाम।
जिनके प्रेमाधीन हुए हरि करते लीला मधुर ललाम॥