भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शेयर / निर्मला गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शेयर एक सपना था
अमावस्या में पूरा खिला चाँद था
सीढ़ी बादलों तक पहुँचने की

लोग हड़बड़ाए एक दूसरे को धकियाते
चढ़ रहे थे तेज़ी से
औरतों ने उतार दिए बिछुए
देगची चूल्हे पर चढ़ी
उनके चेहरे दमक रहे थे उत्सुकता से उछाह से

फिर हुआ यह कि सीढ़ी के टूटे हत्थे
लोग भदभद गिरे
आश्चर्य से शर्मिंदगी से भाईचारे से
ताकते एक-दूसरे को
पता चला कि पूरा मुल्क चढ़ा हुआ था

मेरे ख्याल में दोस्तों
महात्मा गाँधी के बाद
यह शेयर ही था जिसने दांडी मार्च किया
पनवारी के छप्पर से
मल्टी स्टोरी फ्लैटों तक

कोई नहीं ख़रीद रहा जमीन
कोई नहीं ख़रीद रहा बर्तन
जैसे कोई चुम्बक हो
जैसे कोई सोख़्ता हो
खींच ले गया सारी सियाही

इन स्याह चेहरों के बीच
प्रधानमंत्रीजी दिखते हैं
भोले और भले
(भले ही रोम फुँके या जले)
वित्त मंत्री भी मुस्कुरा रहे हैं
दाढ़ी सहलाते हुए
मानो वहाँ न हो कोई तिनका


रचनाकाल : 1993