आप सबके पूछने पर, कह दिया आनंद में हूँ,
शेष दिल ही जानता है।
क्या कहें कितनी विषम हैं,
नित्य-प्रति की परिस्थितियां।
युद्ध लड़ता हूँ स्वयं से,
जी रहा हूँ विसंगतियां।
आप सबसे मुस्कुराकर, कह दिया आनंद में हूँ,
शेष दिल ही जानता है।
मुश्किलों में देख सबने,
कर लिया मुझसे किनारा।
लाख रोका, रुक न पाया,
बँट गया आँगन हमारा।
मामला निपटा बताकर, कह दिया आनंद में हूँ।
शेष दिल ही जानता है।
हल नहीं जिन उलझनों का,
टाल देना ही भला है।
दर्द सहकर मुस्कुराना,
है कठिन, लेकिन कला है।
दर्द सब अपने भुलाकर, कह दिया आनंद में हूँ।
शेष दिल ही जानता है।