भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शोक सभा / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपके जीने से क्या हुआ ?
आपके मरने पर एक दिन छुट्टी हुई ।
हम मनाते हैं — हर रोज़ आप मरें ।
हम हर रोज़ शोकसभा करेंगे
और प्रस्ताव पारित कर कहेंगे —
‘मित्रो, दिवँगत पुरुष कितने महान्  थे !
कितने सुशील सच्चरित्र थे !
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे ।’
एक  मिनट मौन रहकर हंसते हुए
घर वापस जाएँगे
और आपके बोझ से अपने को हल्का पाएँगे ।