श्रीकान्त जोशी / परिचय
जन्म - 29 जून, 1930, खण्डवा, मध्यप्रदेश।
शिक्षा - प्रारंभ से लेकर एम.ए. (हिन्दी साहित्य, 1953) तक पिलानी, राजस्थान के शिक्षा केन्द्रों में।
कार्य - अपने मामा पं. माखनलाल चतुर्वेदी के सांनिध्य के लिए खंडवा आए तथा श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय, खण्डवा में लगभग पैंतीस वर्षों तक अध्यापन। अगस्त 1990 में सेवानिवृत्त।
प्रकाशन - कविता संग्रह
1) प्रश्न कौन तोड़ेगा (1971)
2) शब्द से आगे (1977)
3) किसी भी तारीख़ को (1982)
4) शब्द वे लौटेंगे निश्चय (1995)
5) सत्य वहाँ सुरक्षित है (1999)
गद्य संग्रह 1) सोच-समझ (संस्मरण एवं आकलन, 1985)
2) कहते-सुनते (साहित्यिक निबंध, संस्मरण एवं समीक्षा, 1985)
सम्पादन
1) पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की निम्नांकित कृतियों का सम्पादन:
युगचरण, समर्पण, वेणु लो गूँजे धरा, मरण ज्वार, आधुनिक कवि-भाग6, बीजुरी काजल आँज रही, धूम्रवलय, समय के पाँव, अमीर इरादे ग़रीब इरादे, रंगों की बोली, चिन्तक की लाचारी।
2) माखनलाल चतुर्वेदी - यात्रा-पुरुष (आलेखों संस्मरणों का संग्रह)
3) माखनलाल चतुर्वेदी रचनावली (दस खंड)
4) माखनलाल चतुर्वेदी की समग्र कविताएँ
5) प्रत्यूष (निबंध संग्रह)
सम्मान / पुरस्कार
1) पं. माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार (मध्यप्रदेश साहित्य परिषद, भोपाल)
2) अखिल भारतीय निराला पुरस्कार (उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान)
3) इन्द्र सम्मान, अक्षर आदित्य सम्मान, भवभूति अलंकरण, श्रेष्ठ कला आचार्य सम्मान।
स्मृतिशेष - 20 जनवरी, 2001, खण्डवा।