भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्रृंगार मेरा / अर्चना कुमारी
Kavita Kosh से
डरता है मन
जब वह बनाता है कोई चेहरा
जिस पर मुस्कान बनकर ठहरना
मेरी उपलब्धियों में हो
डरता है मन
जब लटें उड़ती हैं चेहरे पर
और चाहती हैं संवारी जाएं
तुम्हारी उंगलियों से
और यह पुरस्कार हो मेरा
डरता है मन
जब मैंने गीत बुने
गुनगुनाए
चाहा कि शामिल हो
तुम्हारा स्वर भी उसमें
और यह आराधना हो मेरी
डरता है मन
जब उजली आंखों के कैनवास पर
नारंगी रंग के अध्यात्म जैसा
उगते हो तुम
और यह प्रार्थना है मेरी
सोचती हूं सौंप दूं
भय ये सारे
अंजलि में तुम्हारे
और अभय के आलिंगन में
ललाट का शृंगार बनकर
दमक उठे चुम्बन की बिंदिया !