भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

श्वास-श्वास में रमे पिता / शैलेन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख में दुख में
हर स्थिति में
संबल देते हमें पिता हैं

कालचक्र ने
छीन लिया था
बचपन में ही
जिस बरगद को
और अभावों-
 की गाड़ी भी
पार कर गई थी
हर हद को
एहसासों में
उस बरगद ने
अपनी गहरी-
जड़ें जमा लीं
तब से अबतक
फूट रही है,
पल प्रतिपल
उससे हरियाली

दूर कहाँ
कब होते मुझसे
श्वास-श्वास में रमे पिता हैं

जब-जब
कठिन परिस्थितियों में
राह नहीं
सूझा करती है
जीवन की
कथरी को सिलते
कोई सूई
जब चुभती है
अँधियारे में
अपना साया
भी जब
गायब हो जाता है
कालसर्प
जब-जब डसने को
ज़हरीला फन
फैलाता है

एहसासों में ही
शिव बनकर
तब-तब आकर जमे पिता हैं