भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

श्वास श्वास में गान / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाओ गाओ गान

क्षितिज कोर पर आई आई

उषा नई छवि से मुसकाई

विहग सुनाने लगे जाग कर

अपने अपने गान


नीरव यह प्रकाश चलता है

छाया में विकास पलता है

प्राण प्राण में रूप रूप में

व्यापे छवि के गान


देख देख कर फिर सुन सुन कर

कुछ अभिनव संबंध निरंतर

उमड़ उमड़ आता है स्मृति में

बन जाता है गान


कलियों में फूलों में आया

नया निमंत्रण सब ने पाया

साक्षी है सब समारोह के

जीवन सुंदर गान


सब अपनी अपनी लय पाएँ

कभी तुम्हारा स्वर दुहराएँ

एक लहर मैं लहराएँ फिर

कंठ कंठ के गान

(रचना-काल - 30-10-48)