भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संकट / रामधारी सिंह "दिनकर"
Kavita Kosh से
(१)
भीरु पूर्व से ही डरता है, कायर भय आने पर,
किन्तु, साहसी डरता भय का समय निकल जाने पर।
(२)
संकट से बचने की जो है राह,
वह संकट के भीतर से जाती है।