संकल्प / भारत यायावर

असफलताओं के भीतर से
निखर कर निकलना ही
जीवन का सार है ।

महत्त्वपूर्ण बनने के लिए
अपनी कमियों को छुपाने की जगह
उन्हें पहचान कर
उन्हें दूर करने की
निरन्तर कोशिश करनी चाहिए ।

हार नहीं मानना,
असफलताओं से घबराकर
पलायनवादी नहीं बनना है,
यह संकल्प हमारे भीतर जगना चाहिए ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.