भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संजीव हुसैन / रविकान्त
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मैं पंजाबी हूँ
मेरा नाम संजीव है
कुछ ही दिन पहले की बात है
मुझे एक अपरिचित घर में जाना पड़ा
उस घर के सब बड़े सदस्य
काम पर गए थे,
मुझे वहाँ
केवल दो बच्चे मिले दो भाई
मैंने उनसे उनका नाम पूछा, तो
बड़े ने बताया - तदवीरुल हुसैन
छोटे ने बताया - तनवीरुल हुसैन
छोटा बहुत नटखट था
उसने झट से पूछा -
और आपका नाम ?
मेरा नाम सुनकर शायद
उसे कुछ अधूरा सा लगा हो
उसने बहुत खुश होते हुए
इसे पूरा किया - संजीव हुसैन!