भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संस्कार के कीड़े / सुधा चौरसिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिया तुमने हजारों साल
जिस मिथकीय इतिहास में
रेंगता है खून में
वह तुम्हारे आज भी

निकल नहीं पायी
अभी तक तुम अपने
आदर्श ‘सीता’ के जाल से

बोल लेती हो बहुत
लिख भी लेती हो बहुत
पर झेलती हो अभी तक
उस भीषण आग को

मत भूलो
अभी तक हवा में
तैर रहे हैं पैर तुम्हारे
तुम्हारे पैरों के लिए अभी तक
धरती ठोस नहीं
ना ऊपर कोई आधार है

बस धधकती आग है
या फिर फटी धरती का आगोश...