Last modified on 23 जनवरी 2017, at 13:04

सच कहता हूँ मैं दक्ष नहीं / प्रमोद तिवारी

सच कहता हूँ मैं दक्ष नहीं
भावुकता में सीखा चलना

अपनी ही प्यास न बुझ पायी
बरसे तो इतना कम बरसे
तुम ऐसे बीच राह छुटे
घट छूटे ज्यूं प्यासे कर से
यदि संभव हो छलने वाले
सीमा के भीतर ही छलना

जो चाहे जैसे ले जाये
कब होंगे इतने हलके हम
भारीपन मन ही मन सहके
देखो कब तकयूं छलकें हम
कुछ ऐसा जीवन हो अपना
सूने मठ में, दीपक जलना