भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच के आगे जनाब क्या करते / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
सच के आगे जनाब क्या करते
हो गए ला-जवाब क्या करते
लूट में जो यक़ीन रखते हैं
ज़िन्दगी का हिसाब क्या करते
ज़िन्दगी कट गई गुनाहों में
कोई कारे-सवाब क्या करते
वो जो रुसवाइयों से डरते हैं
शेर वो इन्तिखाब क्या करते
जिनको काँटों का ख़ौफ़ था 'रौशन'
आरजू-ए-गुलाब क्या करते