Last modified on 8 फ़रवरी 2014, at 00:03

सच से शायद दूर नहीं ! / उत्‍तमराव क्षीरसागर

( कुछ अजब बात करते हैं )
  सर्द रातों का
गर्म जादू
दूर - दूर ... बहुत दूर तक
   ( मालूम पडता है )
   जैसे, फैला हो रेत का संसार


समय के कुछ टुकडे
छूटते छटपटाते - से
ज़िंदगी से दूर ... दूर भागते हुए
मि‍टाना चाहते हैं थकान
ढूँढते हैं पानी रेत के जंगल में


इन्‍हीं जंगलों से पहुँचते
हैं कई रास्‍ते
उन गुफाओं तक
     जि‍नसे
नि‍कलकर आ चुके हैं
इन सर्द रातों तक

                   - 1995 ई0