भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सज्दा किया सनम को मैं दिल के कनिश्त में / सौदा
Kavita Kosh से
सज्दा किया सनम को मैं दिल के कनिश्त में
कह उस ख़ुदा से शैख़ जो है संगो-ख़िश्त में
गुज़रा है आबे-चश्म मेरे सर से बारहा
लेकिन न वो मिटा कि जो था सरनविश्त में