Last modified on 21 दिसम्बर 2015, at 15:19

सड़क की छाती पर चिपकी ज़िन्दगी १४ / शैलजा पाठक

जब हम कॉफी ख़त्म होने पर झल्ला रहे थे
विदर्भ की धरती का रंग गहरा कत्थई हो गया था

दरारों को किसान की आंखों की रेत पाट रही थी
एक खाली थाली में खाना नहीं...एक पेड़ दिखता है
जिसकी डोर से लटकी एक बेबस भूख
फटी आंखें पीछे छूटे अपनों से माफी रही थी
एक बादल उनकी पलकों में बंद मर गया
एक नदी उसके आंख के कोर पर सूखी

विधवा औरतों ने बच्चों के हिस्से की रोटी
धधकती आग में जला दी है
ये अपने हिस्से का बादल बनाने की कोशिश में है
एक ठठरी बच्चे के गोल कटोरे में
धरती खुदकुशी करती है

ऐसे विकट समय में मैं प्रेम में हूं
तुम्हारी हथेलियां चूमना चाहती हूं
धरती की दरकी दरारें हैं तुम्हारी हथेली
पेड़ के गिर्द लिपटी मन्नतों के
धागों से तुम रस्सियां बंट रहे हो
मैं डर रही हूं...सब खैरियत तो है!

अजीबोगरीब ख्यालों से बुनती हूं दिन
थपकियों में दरारों वाली धरती है कि तुम्हारी हथेली
बादल सिरहाने ही रहे सारी रात।