Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:22

सत्य का चाँद / निदा नवाज़

चाँद से कहो
अभी न जन्म ले
आकाश की कोख से
धरती वासियों ने
हज़ार हाथों में
पत्थर ले रखें हैं।