भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सदाक़तों के दहकते शोलों पे मुद्दतों तक चला किए हम / फ़ुज़ैल जाफ़री
Kavita Kosh से
सदाक़तों के दहकते शोलों पे मुद्दतों तक चला किए हम
ज़मीर को थपथपा के आख़िर सुला दिया और ख़ुश रहे हम
रिदा-ए-गिरिया पे ता-क़यामत निसार होते रहेंगे दरिया
सबील-ए-ख़ून-ए-जिगर से ना-दार साहिलों को भिगो चले हम
सफ़र था जब रौशनी की जानिब तो फिर मआल-ए-सफ़र का क्या ग़म
चराग़ की तरह सारी शब शान से जले सुब्ह बुझ गए हम
‘फ़ुज़ैल’ शाएर मुदीर नक़्क़ाद सब ब-ज़ाहिर थे हम ही लेकिन
हमारे अंदर था और इक शख़्स जिस से पैहम लड़ा किए हम