Last modified on 29 मार्च 2014, at 09:32

सदा-ए-मुज्द़ा-ए-ला-तक़नतू के धारे पर / शहबाज़ ख्वाज़ा

सदा-ए-मुज्द़ा-ए-ला-तक़नतू के धारे पर
चराग़ जलते रहे आस के मीनारे पर

अजीब इस्म था लब पर कि पाँव उठते ही
मैं ख़ुद को देखता था अर्श के किनारे पर

अजीब उम्र थी सदियों से रहन रक्खी हुई
अजीब साँस थी चलती थी बस इशारे पर

वो एक आँख किसी ख़्वाब की तमन्ना में
वो एक ख़्वाब कि रक्खा हुआ शरारे पर

इसी ज़मीन की जानिब पलट के आना था
उतर भी जाते अगर हम किसी सितारे पर

मता-ए-हर्फ कहीं बे-असर नहीं ‘शहबाज’
ये काएनात भी है कुन के इस्तिआरे पर