भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सदा के लिए / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
संसार से सदा के लिए
लुप्त हो जाना एक रंग का
देखा हमने
उन आँखों में
सदा के लिए
मौन हो जाना एक शब्द का
सुना हमने उस कुहराम में
इन दिनों
रोज कोई न कोई प्रजाति
लुप्त हो जाती है सदा के लिए
ये दिन
उदय होने के पहले ही
अस्त हो जाते हैं।