भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्त पड़ा कहना पापी हत्यारों को / महावीर प्रसाद ‘मधुप’
Kavita Kosh से
सन्त पड़ा कहना पापी हत्यारों को
प्रहरी कहना पड़ा छली बटमारों को
सब्ज़बाग दिखला कर यूँ गुमराह किया
रहबर के हम समझे नहीं इशारों को
कश्ती को बेरहम किनारे ले डूबे
गुनहगार समझा सबने मझधारों को
प्यार जता कर लूटा चमन बहारों ने
जी भर कोसा गया मगर पतझारों को
लहरों का इस क़दर भरोसा कर बैठे
फेक दिया था हाथों से पतवारों को
पास चले आए गुलशन के फूल सभी
मीत बनाया जिस दिन हमने खारों को
नज़र सभी की दुलहन की डोली पर थी
ख़बर किसे? था कितना कष्ट कहारों को
दिलोजान से साथ निभाया मंजिल तक
कैसे बुरा बता दूँ मैं अंधियारों को
सावन के बादल बरसे कुछ खेतों में
रहे तरसते हम ठण्डी बौछारों को
ताक़तवर तलवार-क़लम दोनों लेकिन
देती आई मात क़लम तलवारों को