भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्ध्या-चित्र-2 / विजयदेव नारायण साही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हज़ार-हज़ार तोते
छर्रे की तरह छूटते हैं
पीछे, ऊँची मेहराबों से :
आकाश में
खाते हैं गोते ।

सलाखों के पीछे से
सेंदुर पुता हुआ
झाँकता है कोई चेहरा
रंगे हाथ
खिलखिलाता ।