भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने सब बीत गए / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
सपने सब बीत गए
दुख आए नए-नए।
रेत बना जलता ही रहता है सूखा तन
अब ना सुगन्धित है मन का यह चन्दन-वन
फागुन तो रूठा ही
जेठ-पूस हाथ लगे
कातिक दिन रीत गए।
आँखों का मीन लिए प्यास मरूँ पानी बिन
साज लगे सूना-सा एक वह कहानी बिन
डाके हैं रात-रात
अधर जैसे, कोयल काग
जबसे तुम मीत गए।
बची हुई शेष नदी सुख की भी लीन हुई
साँसों पर ऐसी ही पीड़ा आसीन हुई
होरी जब हारी तो
कजली भी हार गई
समदन तुम जीत गए।