भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपनो में कई मारिके सर करते हैं / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
सपनो में कई मारिके सर करते हैं
हम दिन की हक़ीक़त से मगर डरते हैं
गर सामना हो जाये हक़ीक़त का कहीं
क्या क्या न गुमां पालते हैं, मरते हैं।