Last modified on 3 सितम्बर 2018, at 17:47

सफाई और स्वास्थ्य / नंदेश निर्मल

साफ सफाई का जीवन में
क्या महत्व है बच्चो जानो
जहाँ गंदगी वहाँ रोग है
गन्दे पन को अलग हटाओ
 
साफ सफाई का जीवन में
क्या महत्व है बच्चो जानो।

सुबह जगो शौचालय जाओ
फिर दातून करो बढ़िया से
तब मन से स्नान करो तुम
यही बात सबको समजाओ।

साफ सफाई का जीवन में
क्या महत्व है बच्चो जानो।

गन्दे कपड़े कभी न पहनो
साफ सदा तुम उसको रक्खो
बनी रहेगी सदा ताजगी
बहनों को भी यही बताओ।

साफ सफाई का जीवन में
क्या महत्व है बच्चो जानो।

बड़े-बड़े नाखून न रखना
हाथ-पाँव अच्छा से धोकर
तब जाकर तुम भोजन करना
यह आरोग्य साध अपनाओ।

साफ सफाई का जीवन में
क्या महत्व है बच्चो जानो।

घर दरवाजा रहे शोभता
अच्छे-अच्छे पुष्प लगाओ
कभी गंदगी वहाँ न झांक
रोज यहाँ कुछ समय लगाओं