भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे पीछे जा छिपा / बैर्तोल्त ब्रेष्त / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
लड़ाई लड़ी जा चुकी है, अब हमें खाना शुरू करना चाहिए !
सबसे काले दौर को भी ख़त्म होना ही पड़ता है ।
लड़ाई के बाद बच गए लोगों को अपने छुरी-काँटें सँभाल लेने चाहिए ।
टिका रहनेवाला आदमी ही अधिक ताक़तवर होता है
और शैतान सबसे पीछे जा छिपता है ।
ओ निश्चेष्ट धड़कनो, उठो !
ताक़तवर वह है जो अपने पीछे किसी को नहीं छोड़ता ।
फिर से बाहर निकलो, लँगड़ाते हुए— रेंगते हुए
जैसे भी हो; अपने को दाँव पर लगाओ
और जो सबसे पीछे जा छिपा है उसे आगे ला— पेश करो !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल