भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी के लिए सुंदर आवाजें (कविता) / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
मेरे सुख में सिर्फ मेरा सुख नहीं था
औरों को भी साथ रखना था
सभी के लिए सुन्दर आवाज
चीख से कोसों दूर
और एक तरफ खड़ा होना था मुझे
गहरे में स्थापित वृक्ष की तरह
दूसरी ओर उनके लिए भी फल और फूल।
सभी आकर छाया में बैठते हैं
और जो सचमुच थकते हैं
कितने आत्मतृप्त लगते हैं,
मैंने कहा मुझे थोड़ा समय दो
फिर से दो, नये कुएं में भरे
निर्मल जल सी जिन्दगी
जिसमें नजर आता हो सब कुछ
साफ और सुंदर तैरता हुआ
और मेरा प्रतिबिम्ब
उसके हृदय में समाता
और बाहर निकलता हुआ।