भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी लोग लगे हैं काम में / दूधनाथ सिंह
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सभी लोग लगे हैं काम में
चले गए । मैं हूँ आराम में
हमाम में । याद करूँगा तुम्हें
शाम में । सब होंगे अपने
धन-धाम में । मैं बैठा रहूँगा
अन्तिम विराम में ।
नीरस निष्काम में
तमाम में ।