भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी से ख़फ़ा है ज़माना तुम्हारा / पंकज कर्ण
Kavita Kosh से
सभी से ख़फ़ा है ज़माना तुम्हारा
अभी खुरदुरा है ज़माना तुम्हारा
यहाँ आदमी की न होती इबादत
ये कैसा नया है ज़माना तुम्हारा
ग़रीबों का शोषण, ज़लालत, हिक़ारत,
अज़ल से सहा है ज़माना तुम्हारा
कभी अर्स है तो कभी फर्श जैसा
बड़ा सिरफिरा है ज़माना तुम्हारा
वफ़ा से नहीं बेवफ़ाई से 'पंकज'
लबालब भरा है ज़माना तुम्हारा