भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समझौतों की बेड़ी में / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समझौतों की बेड़ी में जब देश बेचारा अपना है।
जितना गिरवी होता जाये, बुलंद सितारा अपना है।

रुकी हुई है देश की सेना, अपनों ही की साज़िश है,
फिर भी आगे बढ़ते रहना, लक्ष्य हमारा अपना है।

भ्रष्टाचार के अंगद ही ने, अपना पाँव पसारा है,
दहशत गरदों ने फैलाया, धुप्प अन्धेरा अपना है।

बारूदी सुरंगी बस्ती-बस्ती, बिछी हुई भी देखी है,
ख़ौफ़ से जिसके सहमा-सहमा, हर बनिहारा अपना है।

कारपोरेट की दुनिया लगती, आफ़त लाएगी ‘प्रभात’,
देखो इसने नए सिरे से, पाँव पसारा अपना है।