Last modified on 19 मार्च 2019, at 11:02

समझ लो ज़रा पास आने से पहले / रंजना वर्मा

समझ लो ज़रा पास आने से पहले
मिलेगा रुदन मुस्कुराने से पहले

न घूँघट गिराओ अभी लाज का यों
मिला लो नज़र तुम झुकाने से पहले

न दो जख़्म कोई किसी को कभी भी
सँभल जाओ खुद चोट खाने से पहले

रखो धैर्य थोड़ा सुनो बात पूरी
न टोको मुझे कुछ बताने से पहले

बड़ी मुश्किलों से मिला रास्ता है
न अब रोक लेना ठिकाने से पहले