भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समझ से परे / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


‘मेरी समझ में नहीं आती
तुम्हारी कविता कविताएँ’
- उस ने कहा।

‘मेरा प्रेम भी तुम कब समझती हो ?’

‘हाँ सो तो है’-
कहती खिलखिलायी हँसी वह
मेरी समझ में जो नहीं आयी
जैसे उदासी वह
मेरे प्रेम को सुनते हुए
उन आँखों में
जो झलक आयी थी।

(1993)