भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय का मन्थन / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
समय का मन्थन किया
विष पी लिया।
मौत की छोटी बहिन
समझी हमेशा ज़िन्दगी
फिर करें क्यों हर किसी से
सड़क चलते बन्दगी
हौसला जब भी हिला
समझा दिया।
चोट अपनों की ज़हर से
कहीं घातक मान जा
नीम यारी की उधारी
नाश कारक मान जा
भूल जा जिसने किया
जो कुछ किया।