भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समुद्र तट की ओर उड़ते हुए-2 / इदरीस मौहम्मद तैयब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी नन्हीं मरियम के नाम

उसके हाथ में, अनाज के रंग की
उसकी दो उँगलियों के बीच से
एक चौड़ी सड़क, सर्द रातों में
एक प्यारे, गर्म, परी कहानियों के
शहर में ले जाती है
राजकुमारी मुझे अच्छी तरह से
देखने के लिए
धीरे से अपना हाथ अपने चेहरे के
नज़दीक ले जाती है
मैं दो बड़ी, गहरी, आँखें देखता हूँ
कुँवारी हैरानी से भरी और मैं
इस अद्भुत्त स्पंदन के रहस्य में तब तक
रंग भरता रहूँ
जब तक कि उनमें मुझे
कुछ भी दिखाई न दे
सिवाय उन पक्षियों के पंखों के
जो उसने देखे हैं ।

रचनाकाल : त्रिपोली, 13 दिसम्बर 1979
अँग्रेज़ी से अनुवाद : इन्दु कान्त आंगिरस